मेले की तैयारियों पर जोर, विभागों को दिए निर्देश
सिद्धबली मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए विभागों को दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
श्री सिद्धबली मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। नौ दिसंबर से शुरू होने वाले मेले में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए उपजिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि मेले को लेकर प्रशासन की एक विशेष टीम भी गठित की जाएगी।
सोमवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री सिद्धबली मंदिर समिति के साथ ही नगर निगम, ऊर्जा निगम, वन विभाग व अन्य विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय श्री सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान का शुभारंभ नौ दिसंबर से किया जाएगा। इस दौरान व्यवस्थाएं बेहतर बनी रहें इसके लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने नगर निगम को शहर के साथ ही सिद्धबली मंदिर को जाने वाले मार्ग पर सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि आमजन सड़क पर कूड़ा न डाले इसके लिए जगह-जगह कूड़ेदान लगाए। नगर निगम व ऊर्जा निगम मंदिर को जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था कर लें। मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहें इसके लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। चार पहिया वाहन व दोपहिया वाहनों को पार्क करने के लिए ग्रास्टनगंज के खाली मैदानी में व्यवस्था बनाई जाएगी। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष डा.जेपी ध्यानी ने बताया कि शाम पांच बजे से बदरीनाथ मार्ग टाटा के समीप से सिद्धबली बाबा की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में चालीस झंकियां शामिल होंगी। उन्होंने प्रशासन से मालवीय उद्यान, झंडाचौक, नजीबाबाद रोड स्थित टैक्सी स्टेंड व देवी रोड तिराहे को खाली करवाने की भी बात कही। कहा कि इन स्थानों पर झांकियों के स्वागत का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभा यात्रा के दौरान यातायात के लिए बालासौड़ पदमपुर, डिग्री कालेज रोड को खोला जाएगा। यातायात पुलिस रूट डायवर्ट करने का पूरा ग्राफ तैयार करेगी। इस मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, विवेक अग्रवाल, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।