शादी के झांसे में फंसा कर्मचारी, लुटेरी दुल्हन गैंग ने लूटा

Spread the love

हरिद्वार(। ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पत्नी बनने का दावा करने वाली महिला और उसके सहयोगी चार दिन तक साथ रहने के बाद सोने-चांदी के जेवर और एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर निवासी विनोद ठाकुर ने तहरीर देकर बताया कि वह बीएचईएल रानीपुर में ठेकेदार के अधीन कार्यरत हैं। आरोप गाया कि संगीता और सुमन ने उसे पिंकी उर्फ पूनम और ज्योति उर्फ सोनी से मिलवाया। ज्योति ने पिंकी को अपनी बहन बताया और कहा कि शादी करना चाहते हो, तो वह करवा देगी। विनोद ने बताया कि इसी साल सात मई को पिंकी से शादी कर ली। इसके लिए सुमन और ज्योति ने उससे सोने की नोज पिन, कानों की झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल और बिछुआ के अलावा एक लाख रुपये नगद ले लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *