देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के कारगी चौक स्थित एक चश्मे की दुकान में कर्मचारी ने मालिक को लाखों रुपये का चूना लगाया है। आरोपी कर्मचारी ने ग्राहकों से दुकान के खाते के बजाय अपने व अपनी पत्नी के क्यूआर कोड में पेमेंट डलवा ली और फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।