समस्याओं का निस्तारण न होने पर कर्मचारियों का आंदोलन शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन की कोटद्वार इकाई ने विभिन्न मांगों का निराकरण न होने पर आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को कर्मचारियों ने प्रबंधक कार्यालय परिसर में धरना -प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कर्मचारियों ने कहा कि संगठन निगम प्रबंधन से कई बार अपनी मांगों के निराकरण की मांग कर चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है, इस कारण कर्मचारियों को एक बार फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है। इस दौरान कर्मचारियों ने चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की स्केलर व कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति करने, फील्ड स्टाफ की नियुक्ति करने, निगम में सेवा दे रहे छटनीशुदा कार्मिकों को भी बोनस व वर्दी की सुविधा देने, वन निगम द्वारा आवंटित लौटों की गुणवत्ता में सुधार करने, डिपो में भंडारित प्रकाष्ठ की सुरक्षा के लिए तार बाड़ या सुरक्षा दीवार का निर्माण कराने और खनन गेटों पर कार्यरत कार्मिकों के लिए आवासीय व्यवस्था करने की मांग की। कर्मचारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक गढ़वाल क्षेत्र बिजेंद्र प्रसाद की कार्यशैली परभी सवाल उठाए।धरना प्रदर्शन में क्षेत्रीय मंत्री नैन सिंह सौंद, क्षेत्रीय अध्यक्ष जे पी बहुखंडी, प्रभागीय अध्यक्ष विक्रय प्रभाग दलबीर सिंह,पूरण सिंह राठौर, गणेश जुयाल, अनुराग भारद्वाज,नेहा बड़थ्वाल, प्रेम चंद्र घिल्डियाल और मधुबाला रौथाण सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।