जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मतदाता जागरूकता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता साक्षरता क्लब के ब्रांड अम्बेसडर अजय रावत ने सभी प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह ने कहा कि देश हम सब के सम्मिलित योगदान से ही आगे बढ़ सकता है। मतदान हमारा अधिकार है। इसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए। मतदाता साक्षरता क्लब के प्रभारी डॉ. विकाश प्रताप सिंह ने योग्य उम्मीदवारों को बिना जाति, धर्म, क्षेत्र आदि के भेदभाव के चयनित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. विवेक रावत ने किया।