कर्मचारियों और छात्रों ने ली मतदान की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना, चुनावी साक्षरता क्लब और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जेसी भट्ट के मार्गदर्शन में कैंपस एंबेसडर अजय रावत ने सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कार्मिक और छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। साथ ही मतदाता जागरूकता की अपील करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और मताधिकार के लिए अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करे।