कर्मचारियों का स्पष्टीकरण किया तलब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले के दूरस्थ क्षेत्र बड़ेथ अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के नदारद रहने पर डीएम ने अस्पताल के सभी स्टाफ का स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने पीएचसी बड़ेथ का औचक निरीक्षण किया था। इस मामले में डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों की हकीकत जानने के लिए पौड़ी के डीएम ने बीते गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने ग्राम पंचायत बड़ेथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि अस्पताल में डाक्टर, फार्मासिस्ट सहित कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। यही नहीं अस्पताल में ताला लगाकर स्टाफ गायब था। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमओ पौड़ी को यहां पर तैनात कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि स्पष्टीकरण सहीं नहीं पाए जाने पर बिना बताए गायब रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, सीएमओ पौड़ी डा.प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मामले में अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। स्पष्टीकरण मिलने पर डीएम को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।