कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर जनजागरण अभियान चलाया
नई टिहरी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समंवय समिति टिहरी शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने बीस सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित उद्यान विभाग के परिसर में गेट मीटिंग कर जनजागरण अभियान चलाया। शिक्षक समिति मुख्य संयोजक राजीव नेगी ने कहा कि समन्वय समिति से जुड़े कर्मचारी बीस सूत्रीय मांगों को लेकर बीते एक सितंबर से जिला मुख्यालय स्थित प्रत्येक विभाग के परिसर में गेट मीटिंग कर जन जागरण अभियान चला रहे हैं। बताया गेट मिटिंग कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलेगा। मांगों पर कोई उचित निर्णय नहीं होता है, तो इसके बाद कर्मचारी धरना प्रदर्शन और चेतना रैलियों का आयोजन करेंगे। आगे के कार्यक्रम प्रदेश समंवय समिति के निर्णय के आधार पर तय होंगे। उन्होंने सरकार से शीघ्र कर्मचारियों की सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है। गेट मीटिंग में सोनू कुमार, त्रिलोक रावत, एसएल पेटवाल, विमला सरियाल, मंजू उनियाल, पूरन राणा, आरएस रांगड, सावित्री देवी, सुंदर चौहान, राकेश भट्ट, राजेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह नेगी, अनूप षाली, सुरेंद्र पुरसोड़ा, योगेश बहुगुणा, अशोक धमांदा, पवनेश बिष्ट, खेमराज शाह, अंकित पाल, अनिल उनियाल, रेखा रावत, आमोद नौटियाल, आरएस रागड़, इंद्रेश नौटियाल, हीरा सिंह नेगी, हरीश महर, सुशील फोंदणी आदि मौजूद थे।