कर्मचारियों ने अधिकारी को गिनवाई समस्याएं

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार समस्याएं उठाने के बाद भी उनका निराकरण नहीं होने पर पेयजल तकनीकी/मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संगठन ने रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में संगठन ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया।
समस्या के संबंध में शाखा सचिव विजय कुमार ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। बताया कि कालाबड़ बूस्टर पंप हाउस में मेन स्वीच, चेंज ओवर रिले व कूलर की अविलंब व्यवस्था की जानी चाहिए। पूर्व में इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने कनिष्ठ अभियंता को निर्देश भी दिए थे। लेकिन, निर्देशों का पालन नहीं हुआ। अगस्त 2024 से माह मार्च 2025 तक के अतिकाल भत्ते का अब तक भुगतान नहीं हुआ है। ज्ञापन में कहा गया कि जिन कर्मचारियों को एसीसी का लाभ नहीं मिल पाया, उन्हें जल्द एसीपी का लाभ उपलब्ध करवाने की योजना पर कार्य किया जाए। ज्ञापन में सभी कर्मचारियों के डिजिटल आई-कार्ड बनवाए जाने, जो कर्मचारी वाहन भत्ते से वंचित है, उन्हें शीघ्र अनुमन्य किये जाने, सिद्धबली मंदिर के निकट यूनियन भवन 2.50 किलोमीटर का मरम्मत का कार्य व जीर्णोद्धार करवाये जाने की मांग की। साथ ही श्रीरामपुर में नये स्टाफ क्वार्टर का निर्माण, अनुबंध पर कार्य करने वाले कर्मियों का माह जुलाई 2024 से मार्च 2025 तक का भुगतान अविलंब करने की मांग की। इसके अलावा ठेकेदार के अधीन कार्यरत कर्मियों का पीएफ प्रतिमाह जमा करवाया जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *