कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग
नई टिहरी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा टिहरी से जुड़े कर्मचारियों ने कीर्तिनगर में अपने बच्चों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से जल्द पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की है। मंगलवार को कीर्तिनगर में होलिका दहन पर्व पर कर्मचारियों ने सुखद भविष्य के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुये एनपीएस के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोर्चे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा कि जब तक सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करती है, तब कर्मचारी समय-समय पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सुखद भविष्य के लिए पुरानी पेंशन का लागू किया जाना जरूरी है। विनय रावत ने कहा की यदि सरकार उनकी मांग पर विचार नहीं करती है, तो कर्मचारियों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। जगदीश वर्धन ने कहा कि विधायक और सांसदों के वेतन और पेंशन में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई है, सरकार को केवल कर्मचारियों की पेंशन ही भार के रूप में नजर आ रही है। मांग करने वालों में सुधीर तिवारी, बलदेव सिंह,पंकज, पवन ,जगमोहन, बिजेंद्र, हिमांशु कुंवर,अनिल भट्ट, सुनील कुमार,चंद्रशेखर मेवाड़ आदि मौजूद रहे।