कर्मचारियों ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समिति ने प्रदेश सरकार के खिलाफ चरणबद्घ आंदोलन का आगाज किया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर 20 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाही की मांग की। शुक्रवार को यहां उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने विकास भवन में गेट मीटिंग की। मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड में राज्य कर्मियों का ग्रेड पे घटाया जा रहा है,जो अन्यायपूर्ण व तानाशाही रवैया है। राज्य कार्मिकों को पूर्व की भांति 10, 16 व 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति न होने की दशा में पदोन्नति वेतनमान देने,पुरानी पेंशन बहाली,विभिन्न विभागीय संवर्गों की वेतन विसंगति को दूर करने,विभागों के ढांचे का पुर्नगठन करने सहित 20 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की मांग की। संयोजक सचिव प्रदीप भट्ट व विजेंद्र लुंठी ने कहा कि प्रदेश सरकार को जगाने के लिए 15 सितंबर तक विभिन्न विभागों में गेट मीटिंग, 20 सितंबर को धरना,27 सितंबर को जिला मुख्यालय में चेतना रैली निकाली जाएगी। इस दौरान मुख्य संयोजक कैलाश पंत,पीसी पाटनी,डीएस रायपा,आकाश झिझानिया,प्रकाश जोशी,वंदना भट्ट सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।