पिथौरागढ़(। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मियों ने सरकार और शासन से जल्द 18 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। कर्मियों का कहना है कि जनजागरण अभियान के बाद सात फरवरी को जिला स्तर पर धरना दिया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में कर्मी हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को जीएसटी कार्यालय में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मियों ने गेट मीटिंग की। जिलाध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड की विसंगति और वेतन विसंगति से जुड़े प्रकरणों पर राज्य सरकार अभी तक कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले पाई है। मांगों को लेकर 15 जनवरी से प्रदेशभर में कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। पंकज पंत और ललित शर्मा ने कहा कि 7 फरवरी को एक दिवसीय धरने पर मांगे पूरी ना होने पर पूरे राज्य के कर्मचारी 13 मार्च को देहरादून में रैली कर अपना विरोध दर्ज करेंगे। इस दौरान कौशल जोशी, पूजा आर्या, विपिन जोशी, विक्रांत चंद, सुरेश पंत, सुनीता अंकोटी, गीता जोशी मौजूद रहे। वहीं, मुनस्यारी ब्लाक में भी कर्मी नवाब अहमद, नवीन रावत, नीलम कोरंगा, परमानंद, हिमांशु वल्दिया समेत अन्य कर्मियों ने गेट मीटिंग की और जल्द सरकार से कार्रवाई की मांग उठाई।