कर्मचारियों को चार माह से नहीं मिला वेतन, आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले चार माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर आउटसोर्स कर्मियों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पूर्व में आश्वासन के बाद भी विभाग समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा।
बुधवार को कार्बेट टाइगर रिसेप्शन सेंटर के स्वागत कक्ष में दैनिक संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी संघ के कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग, लैंसडौन वन प्रभाग व भूमि संरक्षण वन प्रभाग के कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में संघ के प्रदेश संरक्षक देवेंद्र सिंह ने कहा कि त्योहार सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन, अब तक विभाग ने दैनिक संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है। ऐसे में कर्मचारियों का परिवार आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। सबसे अधिक परेशानी किराए के कमरे में रहने वाले कर्मचारियों को हो रही है। कहा कि पूर्व में अधिकारियों ने 15 दिन के भीतर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। लेकिन, अब तक हालात जस के तस बने हुए हैं। कहा कि कर्मचारियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर राम सिंह खाती, रोहित बड़थ्वाल, राजीव शर्मा, मोहन चंद्र, प्रिया, पवन नेगी, संदीप कुमार, बचन सिंह, आनंद सिंह, अनूप सिंह, महावीर प्रसाद, हरेंद्र, हेमा देवरानी आदि मौजूद रहे।