जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार समस्याएं उठाने के बाद भी उनका निराकरण नहीं होने पर सिगड्डी ग्रोथ सेंटर स्थित एल्डिको कंपनी में ठेकेदारी प्रथा के अधीन काम कर रहे कर्मचारियों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि सुविधाओं के अभाव में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी के साथ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत को भी ज्ञापन दिया। कहा कि कर्मचारी पूरी मेहनत व ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। बावजूद वर्तमान में कंपनी में कार्यरत श्रमिकों को शासन स्तर पर स्वीकृत वेतन नहीं दिया जा रहा है। कहा कि श्रमिकों का ईएसआई व पीएफ भी नहीं काटा जाता है। श्रमिकों को समय से वेतन भी नहीं दिया जाता है, जिस कारण श्रमिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सिडकुल क्षेत्र में स्थित कंपनियों में 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा श्रमिकों का ईएसआई, पीएफ को लागू किए जाने, रविवार को काम करवाने के बदले डबल पैसा दिए जाने, अन्यथा रविवार को अवकाश दिए जाने, सभी श्रमिकों को समय पर वेतन दिए जाने, सभी श्रमिकों को समान रूप से गेट पास दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर सुनील, रवींद्र कुमार, मनोज कुमार, अरविंद नेगी, अनिल, सोबन सिंह, रामचंद्र मौजूद आदि रहे।