आयकर कार्यालय में कर्मचारियों ने तालाबंदी की
ऋषिकेश। आयकर कार्यालय में पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर मंगलवार को आयकर कर्मचारी महासंघ ऋषिकेश के सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए आयकर कार्यालय में तालाबंदी कर पानी उपलब्ध कराने की मांग की। आयकर कर्मचारी महासंघ ऋषिकेश के सदस्यों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि पिछले एक वर्ष से जल आपूर्ति पूर्णरूप से बाधित है। जिसके चलते कई बार उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई और लिखित जानकारी भी दी गई। बावजूद इसके अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे में कर्मचारी रोज अपने घरों से पानी की बोतल भरकर लाते हैं। कार्यालय में पानी के अभाव में शौचालय का प्रयोग नहीं हो पाता है और शौचालय से दुर्गंध आती है। जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। महासंघ के सचिव राजेश मेहरा ने कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्त हुई है, उन्होंने वित्तीय मंजूरी देने का आश्वासन दिया है। लेकिन जब तक वित्तीय मंजूरी का पत्र हमें नहीं मिल जाता, तालांबदी जारी रहेगी। मौके पर महासंघ के अध्यक्ष जितेश कुमार, सदस्य यशपाल मीना, नंदन कुमार, नरेश रावत, गोवर्धन शर्मा, मनोज पांडेय, हिमांशु, किशन कुमार मोर्या आदि उपस्थित रहे।