अशासकीय स्कूलों के कर्मचारी 20 जून को करेंगे प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बीते मार्च 2024 से वेतन भुगतान नहीं होने पर अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जिला रुद्रप्रयाग के सभी शिक्षक कर्मचारी 20 जून को जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत, जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण, जिलामंत्री बीरेंद्र सिंह वर्तवाल और कोषाध्यक्ष दिंगबर सिंह पंवार ने विज्ञप्ति में बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रुद्रप्रयाग के अड़ियल रवैए के कारण जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को माह मार्च से वेतन भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण वे अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग के बेनर तले 20 जून को जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जनपद के सभी विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। (एजेेंसी)