अधिकारी के समर्थन में आये जल संस्थान के कर्मचारी संगठन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जल संस्थान के कर्मचारी संगठन अधिकारी के समर्थन में आगे आये है। पिछले दिनों किसी मामले को लेकर एक राजनीतिक दल के नेता और जल संस्थान के अधिकारी के बीच हुए विवाद में कर्मचारी संगठनों ने अधिकारी का समर्थन किया है।
उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ, पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन व उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जल संस्थान शाखा कोटद्वार के पदाधिकारियों ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा जल संस्थान शाखा कार्यालय कोटद्वार में आकर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, जो कि घोर निन्दनीय है। कर्मचारी संगठन इसका पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना पुनरावृत्ति होने पर यदि दोषियों को खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जल संस्थान शाखा कोटद्वार के अध्यक्ष बृजमोहन रावत, सचिव रॉबिन सैनी ने कहा कि इस तरह के लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए। ताकि अन्य लोगों को भी सबक मिले और वह इस तरह के काम न करें।