संसद मार्च को लेकर कर्मचारी संगठनों ने झोंकी ताकत

Spread the love

हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक मई को होने वाले संसद मार्च की तैयारियों को लेकर कर्मचारी संगठनों की बैठकाषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता अनिल नेगी और संचालन शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ आयुर्वेद विवि के अध्यक्ष केएन भट्ट ने किया। बैठक में बताया गया कि जनपद स्तर पर संसद मार्च की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हरिद्वार, रुड़की, लक्सर से कर्मचारी गाड़ियों में रवाना होंगे। कुछ कर्मचारी ट्रेन और बस सेवाओं से दिल्ली पहुचेंगे। जिला संयोजक अनिल नेगी, संरक्षक जेपी चाहर, चिकित्सा स्वास्थ्य के अध्यक्ष एसपी चमोली, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केएन भट्ट, उपसचिव छत्रपाल सिंह ने कहा कि संसद मार्च में पूरे जिले से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी दिल्ली पहुंचकर अपनी एकता का परिचय दें। जिससे जल्द से जल्द पुरानी पेंशन पर कोई हल निकल सके। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भंवर, कोषध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मजदूर दिवस पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा अपनी शक्ति का अहसास दिलाएगा और केंद्र सरकार से अनुरोध करेगा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारी हितैषी सरकार बनकर कर्मचारियों को एक अच्छी सौगात दें। बैठक में मनोज पोखरियाल, नितिन, विनोद कश्यप ,विनोद राघवन, अजय कुमार, कुसुम, बाला, शिखा, मधु, नीटू घागड़, दिनेश ठाकुर, अमित कुमार, सुरेंद्र, प्रमोद, कमल, राकेश, सतीश, ज्योति नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *