कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
पिथौरागढ़। उत्तरांचल फेडरेशन अफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है।गुरुवार को नगर के टकाना स्थित सीईओ कार्यालय के बाहर फेडरेशन के मण्डलीय अध्यक्ष सौरभ चंद के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। बाद में हुई सभा के दौरान चंद सहित जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा, जिला संरक्षक एमसी जोशी, जिला महामंत्री बिजेन्द्र लुंठी, राजेन्द्र सिंह राणा, ज्योति कुमार पांडेय, विक्रम रौतेला, आरएस खनका ने संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों को अभिलेख अनुरक्षण भत्ता दिए जाने, सभी विभागों में मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के अतिरिक्त पद सृजित किये जाने, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए न्यूनतम एक माह का प्रशिक्षण देने, पदोन्नति में पूर्व की भांति शिथिलीकरण बहाल करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कार्यदायित्व निर्धारण करने सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। यहां नवीन पाठक, विक्रम नेगी, मनमोहन सिंह पंवार, हरीश राम, कमलेश राणा, मुकेश उपाध्याय, प्रेमा पोखरिया, किरण भट्ट, पुष्पा तिवारी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।