कर्मचारियों ने सीएम कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
रुद्रपुर। उत्तरांचल फेडरेशन के मिनिस्ट्रियल अफ एसोसिएशन और ऊधमसिंह नगर के उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर काले फीते बांधकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को जसपुर, काशीपुर, केलाखेड़ा, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा सहित जिला चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय पर काले फीते बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष वंदना रावत ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक चरणबद्घ तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। वहीं जिला मंत्री रमेश ने मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कर्मचारियों से आंदोलन सफल बनाने की अपील करते हुए उनका सहयोग मांगा। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य शंकर गुप्ता, अमर सिंह बिष्ट, जानकी शाह, इन्द्रा ईटवाल, जन्यती बिष्ट, फहमिना खान, भीम त्रिपाठी रक्षित बिष्ट, गौरव बधूड़ी, कमल तिवारी, पंकज गुरुरानी, विजय सिंह राठौर, सुमित सदानन्द, रोशन बहादुर आदि मौजूद रहे।