श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा देहरादून से दिल्ली तक 266 किमी. की पैदल यात्रा के संबंध में बुधवार को आनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया गया। ओपीएस का लागू करने की मांग की गई। बैठक में टिहरी जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा कि हमारे साथी लगातार गर्मी में अभी तक देहरादून से मुजफरनगर तक यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने आगे की यात्रा में प्रदेश के सभी कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि 23 मार्च को देशभर से कर्मचारी जुड़ेंगे। बैठक में प्रांतीय प्रभारी विक्रम रावत ने कहा कि जब तक ओपीएस बहाल नहीं हो जाती तब तक विरोध कार्यक्रम जारी रहेंगे। प्रदेश संयुक्त सचिव अभिषेक नवानी ने कहा कि सरकार ने पहले ही कर्मचारियों पर (एनपीएस) नई पेंशन योजना रूपी काला कानून थोपा है जिसका सभी कर्मचारी पूरजोर विरोध करते हैं। ब्लॉक मंत्री/ ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तिनगर सुरजीत लिंगवाल व संदीप मैठानी ने कहा कि 16 मार्च से राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत एवं पदाधिकारी, सदस्यों द्वारा ओपीएस बहाली के संबंध में देहरादून से दिल्ली जंतर मंतर तक पैदल मार्च किया जा रहा है। यह पहली बार है जब इतनी लम्बी यात्रा किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की जा रही है। ब्लॉक मंत्री देवप्रयाग विजय आर्य, अध्यक्ष राकेश चंद ने कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखंड में एक अप्रैल से यू.पी.एस लागू किया जायेगा, जिसका संघठन विरोध करता है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष भिलंगना शंकर पुंडीर/वंदना सिंह एवं ब्लॉक मंत्री विजय गुसाईं, गढ़वाल मण्डल प्रभारी रनिता विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मनोज अवस्थी, प्रदेश महामंत्री सीताराम पोखरियाल ने रैली के माध्यम से सरकार को चेताने की बात कही। इस मौके पर मुकेश डोभाल, भवानी शाह, योगेश बहुगुणा, राकेश भट्ट, माखन लाल शाह, रोहित जोशी, रश्मि गौड़, सोहन कोहली, दीपक मियां, विजेंद्र, हिमांशु जगूड़ी आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)