कर्मचारियों ने उठाई समस्याएं, जल्द निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड वन विकास निगम, कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन दिया। कहा कि लगातार शिकायत उठाने के बाद भी अब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है।
कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएस कन्याल व रविंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में कर्मचारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन दिया। बताया कि कर्णप्रयाग लैंगिंग प्रभाग में जड़ी-बूटी को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई जानी चाहिए। कहा कि प्रभाग में अधिकांश कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश से कर्मचारियों के फार्म मंगवाए जाने चाहिए। जिससे भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। फायर वाचर का वर्ष 2023-24 का वेतन नहीं दिया गया है। जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। वन विकास निगम में बाहय सेवा से कार्यरत कर्मचारियों को उत्तराखंड शासनादेश के अनुपालन में विभागीय संविदा व उपनल के माध्यम से किया जाए। हरिद्वार लौंगिंग प्रभाग में आरक्षित वन क्षेत्र की लौंटों का आवंटन किया जाएं। साथ ही हरिद्वार प्रभागीय लौंगिंग प्रभाग कार्यालय में सीसीटीवी कमैरे लगाए जाएं। हरिद्वार प्रभाग की श्यामपुर रेंज में बहती के लगभग 350 पेड़ों की गणना करके प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार के यहां लंबित है जिसका शीघ्र कटान करने हेतु संपर्क करे। विपणन प्रभाग कोटद्वार में कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति से मुक्त किया जाएं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभी देय समय पर दिए जाएं। चिडियापुर डिपो प्रथम में समरसेविल की वित्तीय स्वीकृति दी जाएं, जिससे वहां पानी की सुविधा उपलब्ध हो सकें।