कर्मचारियों ने रंगोली के माध्यम से मांगी पुरानी पेंशन
रुद्रप्रयाग। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े शिक्षक व कर्मचारियों ने अनेक रंगोलियों से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को जनता और सरकार के सम्मुख रखा। अंशदायी पेंशन के बदले पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार की गई। संयुक्त मोर्चे के प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि आज कर्मचारी दिवाली मना रहे हैं, किंतु भविष्य की दिवाली तो पुरानी पेंशन की बहाली से ही सम्भव है। हाल ही में पंजाब समेत अन्य राज्यों में भी पुरानी पेंशन बहाल हुई है। उत्तराखंड सरकार को भी जल्द पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता कमलेश कुमार मिश्रा ने दिवाली पर पुरानी पेंशन रंगोली कार्यक्रम के लिए प्रदेश के समस्त कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरानी पेंशन के संघर्ष को ईमानदारी से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर गति दी जा रही है। प्रदेश में 2005 से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया है। जिसके बाद एक नई पेंशन योजना लागू की गई है जिसमे सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह से भी कम पेंशन मिल रही है। जिससे गुजारा करना कठिन है। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को छोड़ देने के बाद सरकार 15 सालों से कोई सुध नहीं ले रही है।