दून अस्पताल में कर्मचारियों की हड़ताल जारी, मरीजों को दिक्कत
देहरादून। दून अस्पताल में उपनल से हटाए गए कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रही। इस दौरान लैब और ओपीडी में मरीजों को काफी दिक्कत हुई।वहां लंबी लाइनें लगी रहीं। कार्य बहिष्कार से सबसे ज्यादा परेशानी लैब में हुई, यहां पर सैंपलिंग को लेकर मरीजों की भीड़ रही और लंबा इंतजार सैंपलिंग को करना पड़ा। इसके अलावा वार्डों, दवा काउंटर, आईसीयू, ओटी, वार्डों, इमरजेंसी में भी मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। कर्मचारियों ने नारेबाजी कर सरकार से मांग उठाई कि उन्हें सेवा विस्तार दिया जाए। कोरोनाकाल में रखे उपनल-पीआरडी के 612 कर्मचारियों की सेवा 31 मार्च को खत्म हो रही है। सरकार इन्हे हटाने के आदेश कर चुकी है,लेकिन ये सेवाएं बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।