जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नगर पंचायत थलीसैंण क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल, स्वामी ओंकारानंद दून पब्लिक स्कूल थलीसैंण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैन्यूर एवं राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैन्यूर थलीसैंण में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
नगर पंचायत थलीसैंण अध्यक्ष श्रीमती वीरा देवी के नेतृत्व में एक दिन एक घंटा और एक साथ थीम के तहत गुरूवार को थलीसैंण बाजार एवं स्कूलों में सफाई अभियान चलाया गया। अध्यक्ष श्रीमती वीरा देवी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा तथा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बाजार और स्कूलों में उन जगहों की पहचान की गई, जहां गंदगी है तथा साफ-सफाई जरूरी है। कर्मचारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्य नहीं बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस पहल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि केवल सरकारी प्रयासों से स्वच्छता नहीं लाई जा सकती, बल्कि इसमें हर नागरिक का योगदान जरूरी है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के महत्व को समझाना है, बल्कि इसे जीवन शैली में शामिल करना है।