एमडी से बोले कर्मचारी, बसों की मरम्मत के लिए नहीं शेड

Spread the love
  • देहरादून। रोडवेज की नई प्रबंधक निदेशक रीना जोशी ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान बसों की मरम्मत करने वाले तकनीकी कर्मचारियों ने एमडी को अपनी समस्याएं बताई। बताया कि बसों की मरम्मत के लिए शेड और डक नहीं है। बरसात के दौरान परिसर में पानी भर जाता है। जिस कारण बसों की मरम्मत में दिक्कत होती है। एमडी ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर वर्कशॉप का काम कर रही कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के इंजीनियर और ठेकेदार को मौके पर बुलाया। उन्होंने सभी समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गुणवत्ता के साथ समय पर काम करने के निर्देश दिए। एडीएम ने कर्मचारियों से बसों की मरम्मत को लेकर भी जानकारी ली। इस मौके पर महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा, मंडलीय प्रबंधक (तकनीकी) जेके शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *