कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रैली निकाली
बोले यूपीएस कर्मचारियों के लिए छलावा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गुरुवार को पौड़ी में विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को लेकर जिला मुख्यालय पर सुबह से ही कर्मचारियों का जुटना शुरू हो गया था। कहा कि नई पेंशन योजना यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) कर्मचारियों के लिए एक छलावा मात्र है उन्हें पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के अलावा कोई पेंशन योजना मंजूर नहीं है। कर्मचारियों ने 2005 के बाद सेवा में आए सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की। इस मौके पर कर्मचारियों ने एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय मांग को लेकर गुरुवार को कर्मचारियों ने पौड़ी रामलीला मैदान से शहर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली। कर्मचारियों की रैली रामलीला मैदान से होते हुए एंजेंसी, माल रोड, बस स्टेशन होते हुए पौड़ी कलक्ट्रेट पहुंची। यहां कर्मचारियों ने एडीएम के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र ने 2004 में तो उत्तराखंड सरकार ने 2005 में पुरानी पेंशन बंद कर दी। इसके स्थान पर राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी एनपीएस लागू की गई। तब इस योजना को कर्मचारियों के हित में बताया गया। लेकिन इस योजना के परिणाम कर्मचारियों के हित में साकारात्मक नहीं आ रहे है। ऐसे में कर्मचारियों में एनपीएस को लेकर नाराजगी है। कर्मचारियों ने कहा कि जो कार्मिक सेवानिवृत्त हो रहे है उन्हें महज डेढ़ हजार से लेकर दो हजार ही पेंशन मिल पा रही है। कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल करने को लेकर कर्मचारी पिछले लेंबे समय से आंदोलनरत है, लेकिन उनकी इस मांग पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। सरकार महज आश्वासन दे रही है। जिसके कारण कर्मचारियों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा है। प्रदर्शन करने वालों में अनूप जदली, डॉ. महावीर बिष्ट, अजय बिष्ट, रोशनलाल गौड़, अनिल कोटनाला, बिजेंद्र बिष्ट, संजय रावत, विजय नौडियाल, भारत बिष्ट, कृष्ण बलभ मामगाई, देवेंद्र फरस्वाण, नरेन्द्र कनपुड़िया, महेश चंद्र शाह, दीपक नेगी, भवान सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल थे।