पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों ने निकाला जुलूस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े शिक्षा, लोनिवि और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने नगर में जुलूस निकाला। साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की मांग उठाई।
गुरुवार को कर्मचारी राजकीय इंटर कॉलेज में एकत्रित हुए। यहां से जनपद अध्यक्ष सुजीत रावत और जनपद सचिव अनूप जदली के नेतृत्व में बारिश के बीच रैली निकालते हुए तहसील पहुंचे। इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए हितकारी नहीं है। इस योजना के अंतर्गत राजकीय कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने के बाद मात्र तीन से चार हजार रुपये पेंशन प्राप्त होगी। इसलिए यह योजना किसी भी तरह से कर्मचारी हित में नहीं है। कर्मचारी हितों को देखते हुए राजस्थान की तर्ज पर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में मनमोहन चौहान, कैलाश थपलियाल, डा. महावीर बिष्ट, सुधीर रावत, मनोज रावत, अनिल कोटनाला, भाष्कर भारद्वाज, सरिता रौतेला, राजी नेगी, वरदान बुड़ाकोटी आदि मौजूद रहे।