बिना सूचना बंद कर दी फैक्ट्री, भटक रहे कर्मचारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बलभद्रपुर निवासी श्रमिकों ने बलभद्रपुर क्षेत्र में संचालित होने वाली एक फैक्ट्री के संचालक पर उन्हें पूर्व में बिना सूचना दिए फैक्सी को बंद करने का आरोप लगाया है। कहा कि ऐसे में अब श्रमिकों के समक्ष अर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
समस्या के सबंध में श्रमिकों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि वह बलभद्रपुर में संचालित होने वाली एक फैक्ट्री में काम करते थे। लेकिन, कुछ माह पूर्व संचालक ने बिना पूर्व सूचना दिए फैक्ट्री को बंद कर दिया है। ऐसे में वहां काम करने वाले 120 श्रमिकों के समक्ष कई संकट खड़े हो गए हैं। श्रमिक न्याय के लिए लगातार इधर-उधर भटक रहे हैं। पूर्व में उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की थी। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यही नहीं फैक्ट्री संचालक की ओर से उन्हें धमकी भी दी जा रही है। श्रमिकों ने उनके हित को देखते हुए जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर चंद्र सिंह रावत, सीके पांडेय, विक्रम सिंह पंवार, नरेश चौधरी, उमेश सिंह, मनोज यादव, आशा राम, पुरुषोत्तम मित्तल, रमेश चंद्र सुरेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।