कर्मचारियों को निलंबन जल्द वापस लेने की मांग, कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी
बागेश्वर। चारधाम यात्रा चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों को निलंबित करने से नाराज परिवहन विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। विभाग के कर्मचारी दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे। कर्मचारियों ने मंगलवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। चारधाम यात्रा चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों को निलंबित करने से नाराज परिवहन विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। विभाग के कर्मचारी दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे। कर्मचारियों ने मंगलवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। सोमवार को भी कर्मचारियों ने परिवहन विभाग कार्यालय के परिसर में धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा कि 15 जून को रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे के संंबंध में विभाग के कर्मचारियों का निलंबन अनुचित है। दूरदराज से अधिकारी और कर्मचारी चारधाम यात्रा की ड्यूटी पर जाते हैं। उन्हें ड्यूटी के लिए किसी प्रकार का टीए, डीए भी नहीं दिया जाता है।
इसके बाद भी सड़क हादसे के लिए विभाग के कार्मिकों को जिम्मेदार मानते हुए निलंबित करना निंदनीय है। जब तक उच्चाधिकारी मामले में सकारात्मक फैसला नहीं करेंगे, आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर चारू चंद्र, पवन सिंह परिहार, अंकित सिंह, अनिल कार्की, शंकर सिंह, चंदन मेहरा, चारू टम्टा आदि मौजूद रहे।