1 अक्टूबर को कर्मचारी मनायेगें काला दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 01 अक्टूबर को उत्तराखंड में लागू हुए एनपीएस रूपी काले कानून के विरोध में कामचारी पूरे प्रदेश में काला दिवस मनायेंगे।
इस दिन समस्त कर्मचारी बांह पर काली पट्टी या काले कपड़े, मास्क आदि पहनकर एनपीएस का विरोध करेंगे। साथ ही सभी रात को 08 बजे अपने घरों की लाइट एक घंटे बंद रखेगें और एक दिया ओपीएस के नाम जलाएंगे। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष जयदीप सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी और महिला मोर्चा की अध्यक्षा बबीता रानी ने संयुक्त बयान में कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा और 36 संगठनों के ज्वाइंट फ्रंट ने सपष्ट किया है कि जब यूपीएस का गजट नोटिफिकेशन जारी होगा उसके पश्चात उसका विश्लेषण कर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उत्तराखंड में प्रदेश स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लगातार संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश महामंत्री सीता राम पोखरियाल ने कहा कि मोर्चा उत्तराखंड में लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है और आगे भी पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। मोर्चा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अपने प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक का भी आयोजन करेगा, जिसमे आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया जाएगा।