पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारी 1 मई को करेगें संसद का घेराव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने जयदीप रावत को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताई है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने जयदीप रावत का स्वागत करते हुए 19 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाली रैली की तैयारियां तेज कर दी है। कहा कि 1 मई को मजदूर दिवस पर संसद का घेराव किया जाएगा। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को चेताया कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जिले की कार्यकारिणी का गठन करते हुए भवान सिंह नेगी को अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह को सचिव व मनोज डंडरियाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
बुधवार को पौड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बंद होने से कर्मचारी परेशान है। वरिष्ठ कर्मचारी बलवंत पंवार ने कहा कि नई पेंशन योजना लागू कर सरकार ने कर्मचारियों के बुढापे की लाठी छीनने का काम किया है। कहा कि चुनावों के समय कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार को जवाब देना होगा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नेता 1 दिन का कार्यकाल करने के बाद पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है लेकिन सालों तक सेवा देने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली मुददा अब आम जनमानस का मुद्दा बन गया है। जल्द पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होने पर आम जनता भी सड़कों पर उतरेगी। इस मौके पर जसपाल सिंह रावत, संतोष खंडूडी, रेवतीनंदन डंगवाल आदि शामिल थे।