विभिन्न मांगों को लेकर जारी रहा प्रयोगशाला संवर्ग कर्मियों का आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश के प्रयोगशाला सहायको का पांच पदीय पदोन्नति ढांचा स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर पुनर्गठित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रयोगशाला संवर्ग कर्मियों का आंदोलन जारी रहा। कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना कार्य किया।
प्रयोगशाला संवर्ग कार्मिकों का ग्रेड वेतन चौबीस सौ का संशोधन कर इसे वर्ष 2006 से लागू करने, प्रदेश के प्रयोगशाला सहायको का पांच पदीय पदोन्नति ढांचा स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर पुनर्गठित करने, प्रयोगशाला सहायकों की शैक्षिक योग्यता बढ़ाने व ग्रेड पे को उच्चीकरण/संशोधित करने की मांग को लेकर प्रयोगशाला संवर्ग कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। इसी के तहत राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी व कोटद्वार के प्रयोगशाला संवर्ग कर्मियों ने भी अपना विरोध जताया। 30 सितंबर से विरोध स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कर्मियों ने बताया कि लगातार मांग उठाने के बाद भी उनकी समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। इस मौके पर बलवंत सिंह नेगी, भारत सिंह बिष्ट, डा. किशोर कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।