आचार संहिता की भेंट चढ़ गया रोजगार मेला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में 29 दिसंबर को प्रस्तावित रोजगार मेला नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता की भेंट चढ़ गया। निकाय चुनाव की आचार संहिता के चलते क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय ने इस रोजगार मेले का स्थगित कर दिया है।
बताते चलें कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैंसडौन की ओर से कोटद्वार के श्री गुरूराम पब्लिक स्कूल में 29 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा था। एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले के लिए प्रशासन ने तमाम विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए थे। इस क्रम में वन विभाग को विभागीय व कंपनी के उच्चाधिकारियों के लिए विश्राम गृह आरक्षित करने, नगर निगम को क्षेत्र में चुना छिड़काव करने, शौचालय की व्यवस्था करने व सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा विभाग को चिकित्सकों की एक टीम मय एंबुलेंस मौके पर तैनात करने, अग्निशमन विभाग को दमकल वाहन तैनात करने व जल संस्थान को पेयजल टैंकर की व्यवस्था करने को कहा गया था। रोजगार मेले में एक्मस ड्रग, गोल्ड प्लस, संस्कार आयुष, महेंद्रा एंड महेंद्रा, केवेंडिस इंडस्ट्रीज, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, नील मेटल प्रोडेक्ट, पुखराज हेल्थ केयर, लोट्स ब्यूटीकेयर, किरबाए बिल्डिंग सिस्टम, विजय इलेक्ट्रानिक्स, डिक्सान टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड, मेकिनो आटोमेटिव व स्काई स्पेस कंपनियों ने प्रतिभाग करना था। लेकिन, आचार संहिता के चलते अब यह रोजगार मेला स्थगित कर दिया गया है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते रोजगार मेला स्थगित किया गया है। बताया कि आचार संहिता हटने के बाद रोजगार मेले की नई तिथि व स्थान तय किया जाएगा।