जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश सरकार के उपक्रम आईटीडीए की ओर से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में 6 जनवरी 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में हिल्ट्रान कैल्क या आईटीडीए कैल्क में कम्प्यूटर कोर्स कर रहे या कर चुके अभ्यर्थी ही भाग लेंगे। मेले में विभिन्न कंपनियां प्रतिभागियों को उनकी योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर चयन करेंगी। यह जानकारी आईडीए कैल्क कोटद्वार के निदेश नंदकिशोर जखमोला और जनसंपर्क अधिकारी अरविंद दुदपुड़ी की ओर से संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।