महाविद्यालय में हुआ रोजगार मेले का आयोजन, 325 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला प्रशासन और सेवायोजन कार्यालय लैंसडौन की ओर से कोटद्वार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूंड़ी भूषण ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने उत्तराखंड निर्माण के लिए राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को नमन करते हुए राज्य के सर्वागीण विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने राज्य के विकास के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दिए जाने को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किए गए। इस दौरान सेवायोजन कार्यालय लैंसडाउन, श्रम विभाग के द्वारा लगाए गए स्टालों में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। मुख्य सेवायोजन अधिकारी लैंसडाउन उत्तम कुमार ने बताया कि मेले में 27 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं को पंजीकृत कर मार्गदर्शन किया। वहीं पूरे जनपद के 325 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण करवा कर रोजगार मेले का लाभ लिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी, कमल नेगी, अरविंद दुदपुड़ी सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *