जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती को लेकर कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 8 नवंबर को कोटद्वार के पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल पीजी कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान श्रम कार्ड वितरण, श्रम किट वितरण, ऋण वितरण भी किया जायेगा। मेला सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैंसडाउन उत्तम कुमार ने बताया कि मेले में हरिद्वार व कोटद्वार क्षेत्र की करीब 14 से 15 औद्योगिक इकाईयों के हिस्सा लेने की संभावनाएं है। इनमें 8 से 9 सौ अभ्यर्थियों को रोजगार मिल सकता है। बताया कि इस मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सहित फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, ऑटोमोबाइल से आईटीआई और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल में डिप्लोमा या बीटेक सहित डीफार्मा, बीफार्मा, स्नातक केमिस्ट्री योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। मेले में भाग लेने वाला कोई भी युवा 8 नवंबर को अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सीवी, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व सेवायोजन प्रमाण पत्र सहित प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले के साथ ही श्रम कार्ड वितरण, श्रम किट वितरण, डिजिटल साक्षरता कैम्प, ट्रांसपोर्ट मेला, किसान मेला, ऋण वितरण आदि कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित होंगे।