रुद्रप्रयाग में 30 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रप्रयाग द्वारा 30 सितंबर को प्रात: 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में एफ.एस.आई. ओवरसीज प्रा.लि. द्वारा वेयरहाउस एसोसिएट पैकर, एस.आई.एस. सिक्योरिटी लि., देहरादून द्वारा सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ब्लिंकिट, देहरादून द्वारा स्टोर असिस्टेंट, लायम सॉल्यूशंस, पंतनगर की ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा आईटीआई डिप्लोमा बीटेक सम्बन्धी पद, एच.आर. ट्रेडर्स, रुद्रप्रयाग द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव, टाटा स्ट्राइव कौशल विकास केंद्र, गोपेश्वर द्वारा होटल प्रबंधक हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा युवा शक्ति फाउंडेशन, देहरादून द्वारा शिशिक्षु प्रशिक्षण पद हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कुल 250 रिक्तियां उपलब्ध हैं। चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार एवं अन्य आवश्यक अर्हता पूर्ण करने पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 10वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा और बीटेक तक निर्धारित है। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर मासिक वेतनमान 11,000 रुपये से 40,000 रुपये तक निर्धारित है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, अंकपत्र, बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 30 सितंबर को प्रात: 10 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रप्रयाग में उपस्थित हों। मेले में प्रतिभाग हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष सं. 8449222574, 9557511448 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *