जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 अक्टूबर को श्रीनगर के आवास विकास मैदान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में करीब 800 रिक्तियों पर भत्र्ती की जाएगी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि मेले में जनपद हरिद्वार, देहरादून की 8 से 10 औद्योगिक इकाइयों के भाग लेने की संभावना है। बताया कि रोजगार मेले में करीब 800 रिक्तियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इन रिक्तियों के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई (फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन), डी. फार्मा, बी. फार्मा, एम.फार्मा, स्नातक, बीएससी/एमएससी (माइकोकैमिस्ट्री), डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल), बी.टेक (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल), एएनएम और जीएनएम योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।