रोजगार मेले से संवरेगा युवाओं का भविष्य : ऋतु
श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया मेला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के भविष्य को बेहतर राह देगा। उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाना है। इसके लिए वह गंभीरता से कार्य कर रही है।
पदमपुर स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह कोटद्वार के युवाओं के रोजगार और उनके विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का भी आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में आज इस वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा राज्य के युवाओं हेतु समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों का मुख्य उद्देश्य नियोजकों तथा युवाओं को एक मंच पर लाना है, ताकि उद्योगों को कुशल कामगार उपलब्ध हो सके। रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ जुटी और युवा नौकरी पाने की कोशिश में एक दूसरे से जूझते नजर आये। इस दौरान 70 से अधिक टेक्निकल एवं नानटेक्निकल कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लिये। कई कपनियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट ही नियुक्ति पत्र दे दिया गया। इस मौके पर स्किल डेवलपमेंट डायरेक्टर उत्तराखंड हरवीर सिंह, एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विरेंद्र रावत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मंडी अध्यक्ष सुमन कोटनाला, राजेश त्रिपाठी, हरी सिंह पुंडीर, सुभाष पांडे, कुलदीप रावत, सुरेंद्र सिंह आर्य, नीरू बाला खंतवाल, मंजू जखमोला, कमल नेगी आदि मौजूद रहे।
रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनिया
हीरो मोटो कॉर्प, सिडकुल, हरिद्वार, विप्रो हरिद्वार, हैवेल्स हरिद्वार, जीबी स्प्रिंग्स प्राइवेट लिमिटेड देहरादून, शेरोन बायो मेडिसिन आईटीडी देहरादून, जेके प्रिंट पैक देहरादून, गुडविल प्लास्टिक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, रिडबर्ग फार्मा देहरादून, ईस्ट अफ्रीकन इंडिया ओवरसीज देहरादून, ईटीसी हरिद्वार, लोटस सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड, इंटास फार्मा, एम्बर इंटरप्राइजेज, एजी इंडस्ट्रीज हरिद्वार, अशाई इंडिया ग्लास लिमिटेड, रुड़की, मोचिको शूज प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून, गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्रीज लक्सर, अयमप्लास्ट एआईबी, श्रीनिधि इंडस्ट्रीज, किर्बी बिल्डिंग सिस्टम, हरिद्वार, कैविंडिश इंडस्ट्रीज हरिद्वार, लिबर्टी शूज रुड़की, में टोर वाटर विशेषज्ञ देहरादून, हीरो मोटो कॉर्प ऑटो एंटरप्राइजेज, दिल्ली, ओबेरॉय मोटर्स लि,बजाज मोटर्स लिमिटेड हरिद्वार, सेफ गार्ड इंडस्ट्रीज, हरिद्वार, परमहंस वायर्स प्राइवेट लिमिटेड, वंडर फाइब्रोमैट्स लि, एस्सेलप्रोपैक लिमिटेड/ईपीएल लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड, निडेक इंडिया सहित कई अन्य कंपनियों ने प्रतिभाग किया।