कर्णप्रयाग में रोजगार कौशल का प्रशिक्षण संपन्न
चमोली। शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी फाउंडेशन) की ओर से आयोजित 6 दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण के समापन सत्र में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो केएल तलवाड़ ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को प्रशिक्षकों के द्वारा व्यक्तित्व विकास, टाइम मैनेजमेंट, मनी मैनेजमेंट, समूह चर्चा, साक्षात्कार, संचार कौशल, स्वच्छता, सफ्ट स्किल, लाइफ स्किल, शारीरिक भाषा, ग्रूमिंग, प्रस्तुतीकरण, रिज्यूम राइटिंग, क्रिटिकल थिंकिंग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महिंद्रा ग्रुप की फैकल्टी ज्ञानेश्वरी नितिन जगताप, रितिका रमोला व योगिता गौतम ने महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को कई रोचक जानकारियां दी। समापन सत्र में संयोजक डा़हरीश बहुगुणा, ड विजय कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम तीन बैच में आयोजित हुआ एवं प्रत्येक बैच में लगभग 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।