जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल द्वारा बाल दिवस के अवसर पर मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को बाल अधिकार, बाल संरक्षण कानून, बाल श्रम निषेध अधिनियम, गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा उन्मूलन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध नि:शुल्क विधिक सहायता सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नाजिश कलीम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बाल दिवस मनाया जाता है। कहा कि यह दिवस बाल अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण से जुड़े विषयों पर जागरुकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता विकसित करना था। कार्यक्रम को रोचक एवं सहभागितापूर्ण बनाने के लिए बाल दिवस विषय पर 15 प्रश्नों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुरस्कृत किया गया। इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा एवं जागरूकता दोनों का उत्साह बढ़ा। इसके अतिरिक्त बाल अधिकार एवं संरक्षण विषयों पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सचिव द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति श्रीनगर अलका, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्रीनगर परमेश जोशी, विद्यालय प्रबंधक जैलेश सब्रवाल, प्रधानाचार्य प्रिया साहनी, संरक्षण अधिकारी प्रज्ञा नैथानी, सब इंस्पेक्टर कैलाश खराकोटी, अधिकार मित्र पूनम हटवाल, प्रीति बिष्ट, प्रकाश नेगी आदि मौजूद थे।