बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी
बांदीपोरा ,जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के ठिकाने की सूचना मिलने के बाद केत्सुन वन क्षेत्र में यह मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस क्षेत्र में दो आतंकी छिपे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और 26 असम राइफल्स की एक टीम को आतंकियों की तलाश में लगाया गया है।इससे पहले, रविवार को श्रीनगर के संडे बाजार में आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया था जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा, एक दिन पहले खानयार में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था।श्रीनगर में लगातार हो रहे इन हमलों से कश्मीर में तनाव बढ़ गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।