शोपियां के शिरमल में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, कई दहशतगर्दों के घिरे होने की संभावना
श्रीनगर , एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार देर शाम आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ शोपियां के शिरमल इलाके में हो रही है। सुरक्षा बलों को इस इलाके में कुछ आतंकी एक्टिविटी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बल के जवान आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक यहां कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।