उधमपुर , जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेज हो गया है। गुरुवार को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
मिली खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। यह मुठभेड़ डूडू क्षेत्र में चल रही है, जहां दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। ऑपरेशन फिलहाल जारी है।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले, कुलगाम और बारामूला में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
23 अप्रैल को बारामूला में नियंत्रण रेखा (रुशष्ट) के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया। उनके पास से ्र्य-सीरीज राइफलें, एक चीनी पिस्टल, 10 किलो ढ्ढश्वष्ठ और अन्य हथियार बरामद किए गए। सुरक्षाबलों का मानना है कि ये आतंकी घाटी में किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे।लगातार मुठभेड़ों और आतंकी हमलों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन्स चलाए जा रहे हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।