पौड़ी के कंडोलिया पार्क में आइये और ओलंपिक लोगो लगे सेल्फी प्वाइंट से देश के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कीजिये
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद मुख्यालय के कंडोलिया पार्क में आकर ओलंपिक लोगो से लगे सेल्फी प्वाइंट पर शेल्पी लेकर आप देश के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर सकते है। स्थानीय निवासी देश के ओलंपिक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही उत्साह वर्धन भी कर सकेंगे। इसके लिए खेल विभाग ने परिसर में सेल्फी प्वाइंट बनाया है। सेल्फी प्वाइंट पर खेल विभाग ने ओलंपिक का प्रतीक लगाया है। जिसके साथ सेल्फी लेकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की जाएंगी।
23 जुलाई से टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों को पौड़ी जनपद के लोग शुभकामनाएं देने के साथ ही उत्साह वर्धन भी कर सकेंगे। कंडोलिया मैदान में खेल विभाग ने ओलंपिक के प्रतीक का एक सैल्फी प्वाइंट बनाया है। सफेद कलर के बैनर पर ओलंपिक के प्रतीक पांच गोले बनाए गए हैं। इन गोलों के ऊपर इंडिया लिखा गया है। बैनर में सबसे ऊपर तिरंगा भी बनाया गया है। सैल्फी लेने के लिए बैनर के आगे मंच बनाया गया है। जिस पर खड़े होकर सैल्फी ली जा सकती है। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल ने बताया कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले देश के खिलाड़ियों के प्रशंसक सैैल्फी प्वांइट पर सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया में अपलोड कर सकते हैं। जिस पर प्रशसंक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दे सकते हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी खींच इसका शुभारंभ किया। डीएम जोगदंडे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। डीएम डॉ. जोगदंडे ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी खिंचाकर खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए उत्साह बढ़ाए। सीडीओ आशीष भटगाई, एडीएम डॉ. एस के बरनवाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी सेल्फी खिंचाकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीडीओ वेदप्रकाश, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती आदि उपस्थित थे।