त्योहार व शादी सीजन में ग्राहकों के लिए चुनौती बन रहा अतिक्रमण

Spread the love

मुख्य मार्गों पर पसरे अतिक्रमण के कारण पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : त्योहार व शादी सीजन शुरु होते ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। लेकिन, सड़कों पर जगह-जगह पसरा अतिक्रमण शहरवासियों के लिए चुनौती बन रहा है। ऐसे में कब बड़ी दुर्घटना हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। जबकि, पुलिस व प्रशासन कई बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दे चुका है। बावजूद अतिक्रमणकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। सबसे बुरी स्थिति बाजार के मुख्य क्षेत्रों में बनी हुई है।
लोग शादी व त्योहार की खरीददारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिन से लगातार ग्राहकों की संख्या में इजाफा भी देखने को मिल रहा है। लेकिन, शहर की सड़कों पर अतिक्रमण ग्राहकों की चुनौती बढ़ा रहा है। गोखले मार्ग, मालनी मार्केट, स्टेशन रोड, पटेल मार्ग जैसे मुख्य बाजार क्षेत्र में व्यापारियों ने सड़क तक दुकान सजाई हुई है। बचे हुए स्थान पर दोपहिया वाहन या फिर रेहड़ी-ठेली खड़ी है। ऐसे में आमजन को पैदल चलने तक का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। कुछ माह पूर्व गोखले मार्ग में पैदल चल रहे एक बच्चे के पैर पर छोटा हाथी वाहन का टायर चढ़ गया था। घायल बालक को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। ऐसी स्थिति मार्गों पर आए दिन बनी रहती है। अतिक्रमण की जिद कब किसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता।

केवल खानापूर्ति कर रहा सिस्टम
शहर में अतिक्रमण चुनौती बन रहा है। बावजूद पुलिस व नगर निगम अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है। स्थिति देखकर लगता है कि मानो सिस्टम का उद्देश्य केवल अतिक्रमणकारियों से राजस्व वसूलना ही है। अतिक्रमण के नाम पर चालान काटकर दोबारा सिस्टम मार्ग की स्थिति नहीं देखता। ऐसे में रेहड़ी-ठेली व अन्य अतिक्रमणकारी दोबारा मार्ग पर अतिक्रमण कर लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *