अतिक्रमण को किया चिन्हित, जल्द भेजे जाएंगे नोटिस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बुधवार से नगर निगम व प्रशासन ने शहर के अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रथम दिन शहर में दस से अधिक अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। ऐसे में अब नगर निगम जल्द ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने की भी तैयारी कर रहा है।
नगर निगम व प्रशासन की टीम ने बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक व नजीबाबाद रोड में भवनों का चिह्निकरण किया। सहायक नगर आयुक्त अजहर अली ने बताया कि शहर में चार से अधिक भवन स्वामी अतिक्रमण को लेकर न्यायालय में गए हुए हैं। साथ ही कुछ व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के बाहर बरामदों को फ्री होल्ड किया गया है। बताया कि प्रतिष्ठानों में बरसात का पानी न घुसे, इसके लिए कुछ व्यापारियों ने पूर्व में खाली किए गए बरामदों को चार फुट तक उठा दिया है। बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद जल्द ही चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।