25 फीट चौड़े बरसाती नाले पर अतिक्रमण
विकासनगर। तहसील क्षेत्र की तिपरपुर पंचायत में बरसाती नाले पर अतिक्रमण कर उसे बंद करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार तहसील प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इस नाले को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है। नाला बंद होने से बरसात के दौरान गांव में जलभराव का खतरा पैदा हो गया है। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य मधु रानी, सरदार सिंह, जगत सिंह, सुल्तान सिंह, जालम सिंह, संतोष, नारायण सिंह ने बताया कि तिपरपुर में लिंक रोड पीरवाला से एक बहुत पुराना बरसाती नाला गांव के बीचोंबीच से गुजर कर जाटोवाला बरसाती नाले में जाकर मिलता है। इस नाले से जंगल तथा गांव के खेतों का बरसाती पानी नदी में जाकर मिलता है। बरसाती नाले पर भू-माफिया ने अतिक्रमण कर इसे ऊपर से ही बंद कर दिया है। नाला बंद होने से बरसात के दौरान कई घरों में पानी भर गया था, इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ। कई घरों में घुसे पानी और मलबे को निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग को जेसीबी से सड़क किनारे नाली बनानी पड़ी थी। बताया कि 25 फीट चौड़े नाले से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो भविष्य में गांव को खतरा पैदा हो सकता है। उधर, एसडीएम विनोद कुमार का कहना है कि राजस्व कर्मचारियों को मौके पर भेजकर बरसाती नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाकर उसका प्राकृतिक बहाव सुचारु कराया जाएगा।