टनकपुर रोड पर फुटपाथ सहित सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण
रुद्रपुर। टनकपुर रोड पर सड़क किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने सामान रखकर भारी अतिक्रमण कर रखा है। वहीं सड़क के दोनों किनारे दुकानों पर समान लेने आने वाले ग्राहकों के बेतरतीब खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहन से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। हालाकि पुलिस, प्रशासन और नगरपालिका समय-समय पर अतिक्रमण अभियान चलाती रहती है, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहा है। नगर में पैदल चलने के लिए बने फुटपाथ पर अतिक्रमण की वजह से पैदल आने जाने वाले लोगों को कोई लाभ नहीं नहीं मिल रहा है। पुरानी तहसील रोड पर तो अतिक्रमण को स्थिति और विकराल है। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान के सामने फड़ लगवा रखे हैं। फड़ वालों से किराया वसूलकर अतिक्रमण की और बढ़ावा दिया जा रहा है। तहसील रोड पर ठेले और सड़क के बीच खड़ी बाइक, स्कूटी खड़ी होने की वजह से पैदल निकलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ईओ दीपक शुक्ला ने कहा की जल्द ही अतिक्रमण पर अभियान चलाया जाएगा।